The second match of the 5-match Test series being played between India and England is being played at the historic ground of Lord's. In the second innings of this match, the heroes of the first innings Rohit and Rahul could not do anything special and fell victim to Markwood. In this match, Rohit Sharma was once again out for hitting a pull shot. Let us tell you that the pull shot is the specialty of Rohit Sharma, but now he is getting out continuously from this shot. Now because of his mistake, he is getting trolled a lot on social media.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में, पहली पारी के हीरो रोहित और राहुल कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए और मार्कवुड का शिकार हो गए।इस मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर पुल शॉट मरने के चक्कर में आउट हो गए। आपको बता दे की पुल शॉट रोहित शर्मा की खासियत है मगर अब वो लगातार इस शॉट से ही आउट हो रहे है। अब उनकी इस गलती की वजह से वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे है।
#IndvsEng2021 #RohitSharma #LordsTest